खबर पल पल की

April 30, 2025 7:19 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 7:19 pm

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बुलन्दशहर में वॉकाथॉन की टी-शर्ट्स एवं कार्डियेक पैकेज लॉन्च किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलंदशहर। वर्ल्ड हार्ट डे से पहले यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ओमेगा- ग्रेटर नोएडा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बुलंदशहर के सहयोग से अपने वॉकाथॉन टी-शर्ट्स एवं कार्डियेक पैकेज लॉन्च किए। हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने और कार्डियक सर्जरी में नवीनतम प्रगति को लेकर आमलोगों में जागरूक बनाने के लिए इस वॉकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है।
वॉकाथॉन टी-शर्ट्स का लॉन्च आईएमए – बुलंदशहर के अध्यक्ष डॉ. एस के गोयल, उपाअध्यक्ष डॉ. वन्दना, सचिव डॉ. मुदित गुप्ता और पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेंदर कुमार की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. पंकज रंजन, लिवर प्रत्यारोपण विभाग के निदेशक और एचओडी डॉ. नीरज चौधरी एवं वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपांकर वत्स भी मौजूद रहे।
डॉक्टर पंकज रंजन ने हृदय रोगों की रोकथाम और हृदय देखभाल में प्रगति पर चर्चा की वहीँ डॉ. नीरज चौधरी ने लिवर से सम्बंधित बीमारियों से होने वाले हृदय रोग और उनके रोकथाम पर चर्चा की।
इस वॉकाथॉन टी-शर्ट्स के लॉन्च के साथ एक व्यापक अभियान की शुरुआत हुई है, जो शहर भर में होने वाले वॉकाथॉन के आयोजन के साथ समाप्त होगा। वॉकाथॉन के प्रतिभागी इस पहल का हिस्सा बनेंगे, जो फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करती है।
यह कार्यक्रम दो किमी की वॉक, प्रतिभागियों के लिए स्वास्थ्य जांच पर विशेष छूट और वॉकाथॉन के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों के लिए मुफ्त टी-शर्ट्स जैसे आकर्षणों से भरा होगा। वॉकाथॉन का आयोजन रविवार, 29 सितंबर 2024 को स्नेहा गार्डन, डी.एम. रोड, बुलंदशहर में किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्लोक कुमार (आईपीएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, और विशिष्ट अतिथि कुलदीप मीना (आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. विनय कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बुलंदशहर उपस्थित रहेंगे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!