कासगंज : जिलाधिकारी मेधा रूपम का ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव का जायजा करना चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह किसी जिलाधिकारी द्वारा पहली बार हमारे गांव का जायजा किया है। इसको बहुत सराहा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ये सिर्फ हमने फिल्में में देखा और सुना था। लेकिन पहली बार हमने ऐसे जिलाधिकारी को देखा जो ट्रैक्टर से दौरा कर रही हैं।
आपको पता है लगातार कई दिनों से भरी वर्षा हो रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्दशा हो रही है। जब डीएम को गांव के लोगों से शिकायत मिली, तो वे समस्या समाधान के लिए आगे आईं और भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर से सफर कर गांव का हाल जनाने पहुंच गईं । गंगागढ में पहुंची डीएम ने तत्काल प्रभाव से समस्या समाधान के निर्देश विकास विभाग और पंचायत राज विभाग को दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कहीं लापरवाही हुई तो संबंधित की जबाब देही तय होगी।
आपको बता दें शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम को सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव गंगागढ की दुर्दशा से अवगत कराया। उन्होंने डीएम को बताया कि गांव में राह निकलना दूभर हो गया है। जगह-जगह जलभराव है। इस पर डीएम खुद गांव का हाल जनाने के लिए निकल पड़ीं। गांव पहुंचते ही उन्होंने अपनी सरकारी गाडी रुकवा कर ट्रैक्टर से निरीक्षण करने का निर्णय लिया। जिससे वे सही स्थिति जान सकें। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि समस्या काफी बढ़ गई है। डीएम ने तत्काल जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि इस समस्या से स्थाई समाधान किया जाए।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर