कासगंज: बीते दो दिनों से लगातार भारी वर्षा के चलते विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बिजली घर भिटौना में पानी भर गया है। जगह-जगह तेज तेज हवाओं से तार भी टूट गए हैं। जिससे जिले भर के गई गांव में बीते दो दिन से विधुत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। इसलिए बिजली व्यवस्था का हाल जानने खुद बिजलीघर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम खुद पहुंचीं।
शुक्रवार को कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम भिटौना स्थित बिजली घर पर पहुंच गईं। जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का हाल जाना। बिजली घर में जलभराव को जल्द से जल्द खाली करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा जितनी जल्दी हो सके बिजली घर से पानी निकलवा कर बिजली व्यवस्था दुरस्त की जाए। जहां भी लाइन टूट गई है जल्द से जल्द उन्हे दुरस्त कर लिया जाए, ताकि किसी भी गांव की विधुत आपूर्ति बाधित न हो।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर