स्याना। नगर के एक मौहल्ला निवासी विवाहिता ने अपने पति व ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। नगर के एक मौहल्ला निवासी विवाहिता का आरोप हैं कि उसकी शादी करीब चार वर्ष पूर्व तहसील क्षेत्र के गांव बरहाना निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। आरोप है कि पति व ससुरालीजन उससे अतिरिक्त दहेज में बाइक व नगदी की मांग को लेकर मारपीट करते थे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर बीते 10 अगस्त को पति व ससुरालीजनों ने एक राय होकर पीड़िता के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित पांच लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर