
स्याना। नगर की सीएचसी शुक्रवार को एसीएमओ ने माकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शुक्रवार को एसीएमओ डा. प्रवीण कुमार सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने शासन के निर्देश पर सरकारी अस्पताल में माकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीएचसी परिसर स्थित आक्सीजन प्लांट सहित इमरजेंसी, जनरल वार्ड व पीकू वार्ड में पहुंचकर व्यवस्थाएं परखी। डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि किसी भी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए शासन के आदेशानुसार समय-समय पर माकड्रिल कर सरकारी अस्पतालों में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाता है। जिससे तत्काल रोगियों को उपचार मिल सके। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा.अमित कुमार सहित अस्पताल में नियुक्त समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर