स्याना। बुगरासी के शिव मंदिर में सोमवार रात आठ बजे से श्रीमद्भागवत कथा शुरू की गई है। इससे पूर्व बुगरासी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ मंगल बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से किया गया जो मंगल बाजार, शनि बाजार, तकियावाला से होती हुई मोहल्ला मंदिर वाला स्थित शिव मंदिर पर पूर्ण हुई। कलश यात्रा में वृंदावन से आए कथावाचक लक्ष्मी नारायण तिवारी, मनोज गर्ग, आलोक गर्ग, पवन मित्तल, आशु सौनी, राहुल सिंघल, मुधर सिंघल आदि सहित अनेक भक्तगण रहे।


Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर