बुलंदशहर। सोमवार की रात्रि स्वाट टीम व थाना खुर्जा देहात पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर बटवारा से चौकी किरियावली की तरफ पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाग में एक संदिग्ध होन्डा सिटी कार दिखाई दी जब पुलिस टीम द्वारा बाग में कार के पास मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश शकील उर्फ हकला व राशिद गोली लगने से घायल हो गये। जिनको घायलावस्था में अपने दो अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया व कुछ दूरी पर निगरानी रखने के लिए खड़े दो बदमाश फायरिंग की आवाज सुनकर बाइक से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। जिसकी सूचना थाना कोतवाली देहात पुलिस को आरटी सेट द्वारा दी गई जिसपर थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम फरार बदमाशों की मामन नहर की पटरी के पास तलाश हेतु चेकिंग करने लगी। कुछ ही देर बाद खुर्जा देहात की ओर से बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको कोतवाली देहात पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो नही रुके तथा बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश वकील उर्फ काले गोली लगने से घायल हो गया। जिसको घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
1.शकील उर्फ हकला पुत्र हकीम निवासी मौहल्ला पीरखान थाना गुलावठी
2.राशिद पुत्र इस्लाम निवासी बझेड़ा थाना कपूरपुर जनपद हापुड़
3. बुखारी खान पुत्र सबीर निवासी मौ0 आरापुरी थाना कैराना जनपद शामली हाल पता- गोल चक्कर अड्डा टंकी के पास रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर
4. सौरभ कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी मौहल्ला गड़ी थाना पिलखुआ जनपद हापुड़
5.वकील उर्फ काले पुत्र हकीम निवासी मौहल्ला पीरखाँ कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर
6.सलमान पुत्र बुखारी निवासी भगत वाली कोठी मौहल्ला आरापुरी थाना कैराना जनपद शामली के रुप में हुई हैं।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बुलन्दशहर में भर्ती कराया गया हैं। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, छुरी, कारतूस, गौकशी करने के औजार, रस्सी, एक जीवित गौवंश, एक कार एवं दो बाइक बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके विरूद्ध गौकशी, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट जैसे मुकदमे पंजीकृत है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे।
बरामदगी-
1- चार तमंचा 315 बोर, छह जिंदा, दो खोखा कारतूस।
2- एक तमंचा 12 बोर, पांच जिंदा, तीन खोखा कारतूस।
3- एक होन्डा सिटी कार (DL 9CP 6391)
4- एक बाइक हीरो स्पलेन्डर(UP 19S 6136)
5- एक बाइक होन्डा साइन(बिना नम्बर)
6- गौकशी करने के औजार, रस्सी, चाकू
7- एक जीवित गौवंश
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात व कोतवाली देहात पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर