कासगंज। जनपद भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया। घर-घर बाल रूप में राधा, कृष्ण, माखन खाने आदि की झांकियां प्रस्तुत की गईं। कासगंज के कई मोहल्लों में बच्चों ने मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी किया। इस दौरान बाल गोपाल की मोहक झांकियां लोगों में आकर्षण का केंद्र रहीं। अनेक बच्चों को श्री कृष्ण के बाल स्वरूप में सजाकर मंदिर में भी उनकी झांकी प्रस्तुत की गई। बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी श्री जन्माष्टमी के पर्व का विशेष उत्साह देखा गया। मंदिरों में चंद्रमा निकलने तक भजन-कीर्तन चलते रहे।




Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर