खबर पल पल की

April 30, 2025 10:49 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 10:49 pm

बुखार से पीडि़त मासूम की उपचार के दौरान मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऊंचागांव/बुलंदशहर। क्षेत्र के गांव नरसेना में बुखार से पीड़ित 9 वर्षीय मासूम की नोएडा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार के और भी कई सदस्य बुखार से पीडि़त बताए गए हैं।

बुखार से पीडि़त मृतक अक्की का फाइल फोटो

क्षेत्र के गांव नरसेना निवासी जगपाल का नोएडा के रायपुर निवासी धेवता/नाती 9 वर्षीय अक्की एक सप्ताह पहले जागरण होने के चलते ननिहाल में आया था। मृतक के मामा राहुल ने बताया कि यहां उसे बुखार हो गया। शुरुआत में गांव के ही एक झोलाछाप ने बच्चे का उपचार किया। लेकिन यहां हाथ पैरों में जकडऩ और मानसिक संतुलन बिगडऩे पर बच्चे को ऊंचागांव स्थित एक निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने बच्चे को बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया। बुलंदशहर में बिना उपचार के ही उसे नोएडा रेफर कर दिया गया। अक्की का नोएडा के कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के मामा राहुल का दावा है कि अस्पताल में बच्चे की प्लेटलेट्स बहुत कम हो गईं थी और डॉक्टर उसे मलेरिया, डेंगू होना बताया था। वहीं गांव में बुखार से मौत होने पर ग्रामीणों में खौफ है। ग्रामीणों ने गांव में कीटनाशक छिडक़ाव कराने की मांग की है।

सीएचसी प्रभारी ने कहा

संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। बुखार से बच्चे की मौत की जानकारी नहीं है। टीम भेज कर जांच की जाएगी। गांव में कीटनाशक छिडक़ाव कराया जाएगा। लोग घरों में और आसपास साफ पानी एकत्र न होने दे।-डॉ. आदित्य कुमार वर्मा, सीएचसी प्रभारी

Abhishek Agarwal
Author: Abhishek Agarwal

Reporter

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!