स्याना। नगर के चांदपुर चुंगी स्थित दिलावरी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। इस दौरान बाल कलाकारों ने मोहक झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

स्याना के चांदपुर स्थित दिलावरी मंदिर में श्रीमती दिलवारी देवी कन्या डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया था, जो देखने में अत्यंत मनमोहक लग रहा था।
महोत्सव की मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई बाल झांकी रही। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सजीव चित्रण किया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। राधा-कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों में सजे बच्चों ने अपनी मासूमियत और नटखट अंदाज से सबका दिल जीत लिया।
झांकी में कृष्ण के बाल्यकाल की प्रमुख घटनाओं जैसे माखन चोरी, कालिया नाग का वध और गोवर्धन पर्वत उठाने का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्तों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम आयोजक उर्मिला देवी, डॉ. गीतिका, अजयपाल सिंह व लता वैश्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में संस्कार और धार्मिकता की भावना को बढ़ावा देते हैं। साथ ही, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर