
ऊंचागांव/बुलंदशहर। क्षेत्र के गांव चासी में जल निगम विभाग द्वारा टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें घटिया सामग्री को लेकर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।
ब्लांक ऊंचागांव क्षेत्र के गांव चासी, औरंगाबाद तहारपुर और फतेहपुर मडैया को पानी की सप्लाई के लिए गांव चासी में टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। जल निगम को ग्राम पंचायत द्वारा दी भूमि की जल निगम का ठेकेदार उसकी चारदीवारी का कार्य चल रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से की थी। लेकिन ग्राम प्रधान ने उसकी शिकायत जल निगम के जेई से की और कार्य में मानक के अनुसार सामग्री लगाने के लिए कहा। लेकिन उसके बावजूद भी लगातार घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जाता रहा। शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीण देवेन्द्र कुमार, सतपाल सैनी, ओमपाल सैनी, रोबिन, रविन्द्र आदि सहित ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र उर्फ पिंटू ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर ठेकेदार और जेई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि चारदीवारी में घटिया किस्म की ईंट और सीमेंट में बालू की अधिक मात्रा का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको ढकने के लिए उस पर प्लाटर करा दिया गया। जल निगम के जेई और ठेकेदार की शिकायत जिला अधिकारी से करने की बात कही है।
जल निगम जेई रोहित गुप्ता का कहना है कि चारदीवारी में जो ईंट लगाई जा रही वह ईंट लैब के द्वारा टेस्ट कराई गई है। निर्माण कार्य मानक के अनुसार चल रहा है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter