
ऊंचागांव /बुलंदशहर। कस्बा स्थित सरकारी अस्पताल के गेट में ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मार दी, जिससे मरीज बाल -बाल बचे।
ब्लांक ऊंचागांव परिसर में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र और बाल विकास परियोजना कार्यालय संचालित है। इसमें बाल पुष्टाहार को रखने के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की जर्जर बिल्डिंग में गोदाम बना रखा है। जिले से पुष्टाहार को पहुंचाने के लिए ठेकेदार द्वारा ट्रेक्टरों ट्रॉलाओं से यहाँ भेजा जाता है। शुक्रवार को सीएचसी के मुख्य द्वार से पोष्टाहार से भरा ट्रेक्टर ट्राला निकल रहा था, उसी दौरान उसमें टक्कर लग गई। इससें मुख्य द्वार और चार दीवारी गिर गयी। ट्रेक्टर चालक और वहां से गुजर रहे मरीज बाल-बाल बच गए।
सीएचसी प्रभारी डा0 आदित्य कुमार वर्मा ने बताया कि पुष्टाहार ठेकेदार यहां आ गया है और उसने उसको सही कराने का आश्वासन दे दिया है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter