ऊंचागांव/बुलंदशहर। पुलिस परीक्षा को लेकर क्षेत्र के जनसेवा केंद्र और फोटोकॉपी की दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया। जन सेवा केंद्रों के बंद होने के कारण पुलिस परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के लिए दर-दर भटकते रहे।
शुक्रवार से यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा शुरू होने के साथ नरसेना क्षेत्र के कस्बा दौलतपुर कला, ऊंचागांव में संचालित जन सेवा केंद्र और फोटोकॉपी की दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया। जनसेवा केंद्रों के बंद होने के कारण पुलिस परीक्षा देने की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी प्रवेश पत्र पाने के लिए दर-दर भटकते रहे। अभ्यार्थियों ने बताया प्रवेश पत्र 72 घंटा पहले ही वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। जबकि 24 और 25 अगस्त को होने वाली पुलिस की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी प्रवेश निकलवाने के लिए बंद पड़े जनसेवा केंद्रों के चक्कर लगाते रहे। जनसेवा केंद्र संचालकों का आरोप है कि नरसेना क्षेत्र में परीक्षा केंद्र नहीं है। उसके बाद भी जन सेवा केंद्रों को पुलिस ने बंद करा दिया है, जबकि जहांगीराबाद क्षेत्र में जन सेवा केंद्र और फोटोकॉपी की दुकान दिन भर खुली रही।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter