बीबीनगर। राजकीय महाविद्यालय बीबीनगर में प्राचार्या डॉ ज़ीनत जैदी के निर्देशन में हिंदी विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय भाषा और उसके रचना रखा गया।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान देने हेतु मुख्य वक्ता के रूप में देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हरीश कुमार कासना को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने पौधा भेंट कर कर मुख्य वक्ता का स्वागत किया। इसके साथ ही मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत व्याख्यान का शुभारंभ हुआ। अपने व्याख्यान के माध्यम से डॉ हरीश कुमार ने भाषा एवं उसके रचना तत्वों पर प्रकाश डाला तथा भाषा की सूक्ष्मतम इकाई ध्वनि शब्द अर्थ स्वर व्यंजन आदि सभी पर बहुत ही बारीकी से प्रकाश डाला । उन्होंने भाषा के अनेक रूपों का विस्तृत वर्णन किया तथा साथ ही छात्र एवं छात्राओं को यह बताया तो कोई भी ध्वनि शब्द का रूप कैसे लेती है तथा अर्थपूर्ण तरीके से उसे कैसे भाषा के माध्यम से बोला जाता है। व्याख्यान के उपरांत कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश कुमार ने स्मृति चिन्हित भेंट कर मुख्य वक्ता को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूनम शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे महाविद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग रहा।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर