स्याना। मंगलवार को नगर पालिका की टीम ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में नगर में संचालित एक लकड़ी के कारखाने को सील किया है। ईओ सेवाराम राजभर ने बताया कि नगर में गढ़ स्टैंड के समीप संचालित लकड़ी के कारखाने के पड़ोसियों द्वारा काफी समय से तेज आवाज आने से परेशानी को लेकर शिकायत की जा रही थी। एसडीएम गजेंद्र सिंह के निर्देश पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले लकड़ी के कारखाने को सील किया गया है। इस दौरान राजस्व व नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times