कासगंज। जनपद कासगंज की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के ततारपुर कॉलोनी में एक 21 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही, घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस दोनों लोगों की मौत कैसे हुई इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार वालों में मातम का माहौल छाया हुआ है।
आपको बता दें 21 वर्षीय युवक सोमवीर पुत्र रुमाल सिंह और 17 वर्षीय किशोरी रिंका पुत्री जगन स्वरूप कासगंज जिले की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के ततारपुर कॉलोनी के रहने वाले थे। जिनका घर एक दूसरे के घर के पड़ोस में ही था। मृतक युवक के भाई जशवीर के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी रिंका की मंगलवार की शाम 5 बजे पेट में दर्द होने की वजह से मौत हो गई थी और सोमवीर ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे मंगलवार की रात एक बजे इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने दोनो मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस दोनो की मौत के मामले में गंभीरता से जांच कर यह पता लगाने में जुटी हुई है कि दोनो की मौत कैसे हुई है और मौत के पीछे का कारण क्या है। फिलहाल दोनो लोगों की मौत के बाद उनके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है।
वहीं जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पुलिस जांच में लड़की की बीमारी से मौत होना सामने आया है और लड़के ने सुसाइड की है। दोनो के शवो को पीएम को भेजकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Author: Santosh Kumar
ब्यूरो चीफ : कासगंज