लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार संजय श्रोत्रिय को जिला पर्यावरण समिति का सदस्य नामित किए जाने पर बीती रात जिला बुलंदशहर के स्याना नगर के मोहल्ला कोट में समाजसेवी डब्बू रस्तोगी के आवास पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के शिक्षाविद, व्यापार मंडल, सामाजिक संगठन, व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे। मौजूद लोगों ने बुके, माला व पगड़ी पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत भी किया ।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र लोधी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवम् प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर शासन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवम् अधिवक्ता संजय श्रोत्रिय को नामित किया जाना स्याना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इनके अनुभव एवम् कार्य क्षमता से जिले में पर्यावरण एवम् प्रदूषण नियंत्रण पर सार्थक कार्य होंगे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि संजय श्रोत्रिय के नामित होने से पर्यावरण संरक्षण हेतु बनाई गईं नीतियों को सशक्तता मिलेगी एवं शासन की मंशा भी पूरी होगी। उन्होंने संजय श्रोत्रिय को आगे भी इसी प्रकार उन्नति किए जाने के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि संजय श्रोत्रिय के नामित होने पर स्याना नगर के व्यापारियों को सशक्तता एवम् आत्मबल मिला है। समिति में इनकी सहभागिता से विभाग की नीतियों का सफल क्रियान्वयन भी होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी ने कहा कि जिला स्तरीय समिति में स्याना की सहभागिता नगर के लिए हर्ष और गौरव का विषय है।
भाजपा महिला मोर्चा की स्याना मंडल अध्यक्ष सीमा रस्तोगी ने कहा कि संजय श्रोत्रिय ने हमेशा निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है। उन्होंने इस पद पर ऐसे अनुभवी व्यक्ति को नामित करना शासन का एक प्रशसनीय एवं सराहनीय कदम है।
मंडलीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा उर्फ सत्तू पंडित एवम् नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कपिल शर्मा कि मेरा संजय श्रोत्रिय से पिछले 40 वर्षों से आत्मीय संबंध रहा है। मैं उनकी क्षमता को भली भांति जानता हूं।
उन्नति महिला सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता आर्य ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा ही सबसे बड़ी समाज सेवा है, जिसके लिए संजय श्रोत्रिय को आज से मौका मिला है।
शिक्षाविद एवं शिक्षक नेता सतीश शर्मा ने कहा कि शिक्षण काल के दौरान से ही मैं संजय श्रोत्रिय की प्रतिभा को पहचानता है।
कार्यक्रम आयोजक डब्बू रस्तोगी ने कहा कि स्याना नगर वासी अपने को गौरांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया। पूर्व सभासद डॉक्टर संजय श्रोत्रिय ने पर्यावरण विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक यशपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला ने भी अपने विचार रखे। संजय श्रोत्रिय ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते आशीर्वाद मांगा । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से हर संभव सहायता व सहयोग किए जाने का वादा भी किया।
सभासद सरिता आर्या व सिंटू अग्रवाल, वैभव रस्तोगी, योगेश गौड़, कपिल सिंघल, सौरभ राय, संजू राय, शैंकी रस्तोगी, नेमपाल सिंह स्टेनो, चानू अग्रवाल नीलम रस्तोगी, वंश रस्तोगी, विनय रस्तोगी, निमित रस्तोगी, कपिल रस्तोगी, छवि रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, रूपाली रस्तोगी, मोहि रस्तोगी,राजीव रस्तोगी, तुषार अग्रवाल, विनय रस्तोगी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक एवं लेखक डॉ मनोज शर्मा ने करते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान भी किया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times