कासगंज। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में गोकशी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व मेें थाना सहावर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही मेें गोकशी की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर जंगल से दो शातिर गोकशों को बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त इमरान उर्फ पलुआ पुत्र मुशीर खान निवासी कुरैशी मोहल्ला थाना सहावर जनपद कासगंज व तौशीफ पुत्र मटरु निवासी मोहल्ला काजी थाना सहावर जनपद कासगंज ने मुखबर की सूचना पर फरीदपुर के जंगल में पुलिस ने दविश दी तो बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस व सर्विलांस टीम ने अपने को बचाते हुए आत्मरक्षा के लिए को गो तस्करों से जब पुलिस की मुटभेड़ हुई तो मुठभेड़ के दौरान दो गो तस्कर इमरान तौसीद के में पैर में गोली लग गई। दोनों घायल तस्करों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए। फरार के लिए पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा तक पंजीकृत कर दिया।
अभियुक्तगण के विरुद्ध पूर्व से गोकशी गैंगस्टर एक्ट के गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं जो शातिर गोकश तथा थाना सहावर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 25000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा की गई है।

Author: Santosh Kumar
ब्यूरो चीफ : कासगंज