स्याना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कस्बा औरंगाबाद निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वहीं, एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार उक्त युवक पिछले डेढ़ वर्ष से पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने कमरे सहित अलग-अलग गेस्ट हाउस में ले जाकर दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता ने घटना की जानकारी उक्त युवक के परिजनों को दी। आरोप कि उक्त युवक व उसके परिजनों ने पीड़िता व उसके अन्य परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Author: Pawan Kumar
Reporter