स्याना। रमजान व होली पर्व को लेकर क्षेत्र के गांव नयाबांस स्थित प्राइमरी स्कूल में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने रमजान व होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा। एसडीएम ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार हैं, सभी शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि होलिका दहन के लिए हरे पेड़ो का कटान नहीं करें। जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग न डाले। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। एसडीएम ने रमजान व होली के त्यौहार पर नगर पालिका को निर्बाध पानी की आपूर्ति व बिजली विभाग को निर्बाध बिजली की आपूर्ति के निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter