(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता की हत्या का प्रयास करने का मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश थाना देहात ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तहरीर में बताया गया है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में लग्जरी गाड़ी और 20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए उसकी हत्या का प्रयास किया गया। देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 18 जनवरी 2024 को उसने अपनी बेटी की शादी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के युवक के साथ की थी। शादी में करीब 60 लाख रुपए का दान दहेज एवं खर्चा किया गया था। परंतु शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में लग्जरी कार व 20 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी ना होने पर आरोपी उसकी पुत्री को तरह-तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित करने लगे। नाजायज मांगो को पूरा ना करने पर उसकी पुत्री की हत्या का प्रयास किया गया। किसी तरह उसकी पुत्री ने मायके पहुंचकर अपने ऊपर हुई यातनाओं को जानकारी दी। तदपश्चात पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की गई। पुलिस अधीक्षक ने थाना देहात को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। देहात पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times