कासगंज। ढोलना क्षेत्र के कस्बा बिलराम में 12 वीं के छात्र को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
ढोलना के गांव जखेरा निवासी 17 वर्षीय प्रवीण पुत्र जसवीर श्री चंदन सिंह इंटर कॉलेज का छात्र है। वह शनिवार की देर शाम गांव से घर के किसी काम से बिलराम कस्बा आया हुआ था। कस्बा बिलराम में शराब के ठेके के समीप कंटेनर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बिलराम कस्बा उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Santosh Kumar
ब्यूरो चीफ : कासगंज