स्याना। नगर में बृहस्पतिवार की रात्रि सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष ताहिर सैफी के आवास पर आयोजित बैठक में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में लूट, डकैती और हत्याएं बढ़ रही हैं। साथ ही प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा सरकार अत्याचार और उत्पीड़न करेगी, वहां सपा कार्यकर्ता खड़े नजर आएंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी की ताकत को कमजोर समझने की भूल न करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ जनमत है, जिसका प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में दिख चुका है। पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों को साथ लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष मतलूब अली, नगराध्यक्ष शफीक चौधरी, शब्बू चौधरी, मुजम्मिल खान, अबरार हाशमी, नाजिम चौधरी व बल्लू कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter