स्याना। गन्ना मूल्य बढ़ाने के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को केवल छलने का काम किया है। जल्द ही 10 जगहों पर महापंचायत कर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उक्त बातें किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मंगलवार की रात्रि नगर के बुलंदशहर हाईवे मार्ग स्थित नवाब फार्म हाउस में भाकियू मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान की बेटी की शादी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। प्रेस वार्ता के दौरान टिकैत ने कहा कि बजट में भी किसानों को कुछ नहीं मिलेगा। कहा कि सत्ताधारी पार्टी पूंजीपतियों की पार्टी है। इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter