बुलंदशहर। बुधवार को स्याना तहसील प्रशासन की टीम ने बुगरासी में कार्रवाई करते हुए ग्राम समाज की लगभग 3 बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया है। कब्जामुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है। प्रशासन ने जमीन नगर पंचायत बुगरासी को सौंप दी है।
तहसील स्याना में बुगरासी-स्याना रोड पर नगर पंचायत बुगरासी की लगभग 3 बीघा सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था। जमीन को कब्जामुक्त कराए जाने के लिए संबंधित नगर पंचायत द्वारा तहसील प्रशासन से शिकायत की गई थी। बुधवार को कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जामुक्त करा लिया गया है। जमीन पर कब्जा कर गेहूं की फसल लगा ली गई थी।
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पंचायत बुगरासी की सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी। इस संबंध में बुधवार को एक टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई। जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। तहसील प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जमीन को कब्जामुक्त करा दिया है। जमीन की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है। जमीन को कब्जामुक्त करा उसे नगर पंचायत बुगरासी को सौंप दिया गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times