बुलंदशहर। बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में दबंग लोगों के हौंसला इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन किसी ने किसी के साथ में मारपीट करते रहते हैं।
मोनू पुत्र मनवीर ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह रात्रि के समय सोने के लिए घर से घेर पर जा रहा था। रास्ते में दबंग किस्म के लोग खड़े थे। आरोप है कि दबंग ने दारू पीकर मारपीट करना शुरू कर दी। आरोपी गंदी-गंदी गालियां देते हुए पीड़ित को जान से मारने की कोशिश की। फिर आरोपी डंडा लेकर आ गया और अपने भाई को भी बुला लाया।
आरोपियों ने डंडे से पीड़ित को पीटकर घायल कर दिया। आरोप है जब पीड़ित को बचाने के लिए परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने पीड़ित के परिजनों पर भी रोड से सिर पर वार कर दिया। साथ ही सभी को बेरहमी से पीटा गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
