–मौके से मिले सुसाइड नोट में पड़ोसी गांव के युवक पर परेशान करने का आरोप
बीबीनगर। यूपी के जिला बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार को एक एमए की छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगाएं जाने मामला सामने आया है। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को परिजनों ने उपचार के लिए मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ देर शाम उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवती ने आत्महत्या के पीछे पड़ोसी गांव के एक युवक सहित उसके माता पिता को जिम्मेदार ठहराया गया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी एमए की छात्रा ने कमरे में जाकर आग लगा ली। शोरशराबा होने पर पहुंचे परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को परिजनों ने मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान देर शाम उसने दम तोड़ दिया। युवती की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को मेरठ में पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया। छात्रा की मौत के बाद गांव में रोष का माहौल है।
3 मार्च को थी युवती की शादी
परिजनों के अनुसार युवती का रिश्ता शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव के तय हो चुका था। परिवार में शादी को लेकर घर की साफ सफाई रंगाई पुताई का भी काम चल रहा था। बताया जाता है कि युवती के रिश्ते की भनक पड़ोसी गांव के आरोपी युवक को लग गई। युवक ने छात्रा के फोटो वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करते हुए मोटी रकम भी वसूल ली थी। परिजनों ने बताया कि 13 फरवरी को युवती की पीली चिठ्ठी भी लिखकर भेजी जानी थी।
मौके से मिला सुसाइड नोट
युवती के परिजनों को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवती ने अपनी मौत के लिए पड़ोसी गांव के एक युवक सहित उसके माता पिता को जिम्मेदार ठहराया है। युवती ने सुसाइड नोट में युवक पर मोटी रकम भी वसूलने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि युवती का पिता खोमचे का काम करता है। युवती की मौत के बाद परिजन मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर