बुलंदशहर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों व राजस्व वसूली तथा कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्रुति द्वारा राजस्व वसूली कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि आरसी की वसूली नियमित कराई जाए और अन्य विभागों द्वारा राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किया जाए। बैठक में विभिन्न राजस्व धाराओं में दायर वादों के समय से निस्तारण किए जाने की भी समीक्षा की गई। समीक्षा में निर्देशित किया गया कि पुराने वादों को मेरिट के आधार पर समय से निस्तारित करें। न्यायालय से जारी होने वाले आदेशों को रजिस्टर एवं ऑनलाइन दर्ज प्रतिदिन कराया जाए। अविवादित विरासत पोर्टल पर लम्बित न रहे, प्राप्त लम्बित आवेदनों हेतु सम्बन्धित के विरुद्ध स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए।
शासन की मंशा के अनुसार तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार निस्तारण कराया जाए। साथ ही बैठक में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल व जनसूचना अधिकार 2005 से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए। और समस्त उप जिलाधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अधीनस्थों के साथ समय-समय पर बैठक करते रहे उसका कार्यवृत्त जनपद मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि (फॉर्मर रजिस्ट्री) किसानों की फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य को प्राथमिकता पर लेकर कराये, और गांव में किसानों को जागरूक करते हुए सीएससी के माध्यम से आईडी बनवाई जाए। किसानों को बताया जाए कि किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी बनवाया जाना आवश्यक है। प्रतिदिन फैमिली आईडी बनाए जाने की मॉनिटरिंग करें। इस कार्य में राशन डीलर से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशांत कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times