चोला। नशे की हालत में ट्रक चला रहे ट्रक चालक ने चोला फ्लाईओवर के समीप बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। ओमप्रकाश द्वारा थाना चोला पर दिए प्रार्थना पर में बताया कि 9 फरवरी को उनका भाई गजराज पुत्र महावीर अपनी पत्नी कमला देवी के साथ मोटर साइकिल से अपने गाँव छायसा से ननिहाल गाँव दाऊदपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चोला रेलवे स्टेशन से गांगरोल की तरफ मोड पर पहुँची, तभी सामने से तेज गाति व लापरवाही से आये ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक का ड्राइवर नशे में था। टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति को गंभीर चोटे आयी हैं।
चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने बताया घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में लिया गया है। अग्रिम कारवाई की जा रही है।
