बुलन्दशहर। ट्रैक्टर चालक को नींद आने के कारण ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। बुधवार की देर रात चोला थाना क्षेत्र के गांव निठारी निवासी गन्ना मील से गन्ना डालकर लौट रहे 27 वर्षीय किसान विनीत उर्फ़ गोलू की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक ट्रैक्टर चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है। सूचना पर मोके पर पहुंची चोला पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
