–क्षेत्र के गांव सांखनी में बजा चुनावी बिगुल।
–प्रधान पद हेतू मास्टर रजब अली के समर्थन में उठे सैकड़ों हाथ।
(कादिर अब्बासी)
जहांगीराबाद। शनिवार को गांव सांखनी में आयोजित कार्यक्रम में मास्टर रजब अली ने गांव सांखनी प्रधान पद चुनाव लड़ने की घोषणा की। चुनाव लड़ने की घोषणा करते ही उपस्थित समर्थकों ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। रजब अली ने कहा कि अगर गांव वासियों ने मुझे जीत से नवाज़ा तो गांव विकास के पथ पर अग्रसर होगा और गांव को हर सुविधा दिलाने का काम करूंगा। गांववासियों को 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा के साथ साथ नाली, सड़क व बिजली आदि जो भी कार्य होंगे उन्हें तत्काल कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन हाजी सफ़दर अली ने किया। इस दौरान हैदर हसन, मुशीर अख्तर, नकी अख्तर, वसीम हैदर व दानिस अब्बास आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times