स्याना। कोतवाली क्षेत्र के गांव नयाबांस में एक बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है। राष्ट्रीयकृत बैंक की मिनी शाखा के संचालक बृजभूषण पर ग्रामीणों ने लाखों रुपए के गबन का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि संचालक ने खाताधारकों की पासबुक में हस्तलिखित एंट्री करके और फर्जी एफडी बनाकर बड़ी धोखाधड़ी की है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब कई ग्रामीणों को अपने खातों में गड़बड़ी का पता चला। गीता, गुड्डी, ममता, विजय और सुरेंद्र सहित दर्जनों ग्रामीण स्याना तहसील व स्याना कोतवाली पहुंचे और आरोपी बृजभूषण के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्रांच संचालक ने उनके खातों में जमा और निकासी की रकम में करीब 60 लाख रुपए से अधिक का हेरफेर किया है। वही, ग्रामीणों ने स्याना बैंक शाखा मैनेजर पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
आरोपी पर कार्रवाई की मांग
विशेष रूप से चिंताजनक यह है कि आरोपी ने ग्रामीणों को फर्जी एफडी सर्टिफिकेट जारी कर दिए, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल आरोपी ब्रांच संचालक फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times