बुलन्दशहर। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों की जागरूकता हेतु पुलिस लाइन में मानव श्रृंखला बनाई गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रुति द्वारा प्रतिभाग करते हुए बनाई गई मानव श्रृंखला का निरीक्षण किया गया। साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
शपथ में यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया गया। कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं एवं पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनाएंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊंगा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र, एआरटीओ राजीव बंसल सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times