बुलन्दशहर। शिवसेना बुलंदशहर ने जिला कार्यालय पर हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई। जिला कार्यालय पर बालासाहेब ठाकरे जी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया। उनके विचार व उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल जाकर रक्तदान किया और बालासाहेब ठाकरे व नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया।
इस अवसर पर सर्वेश राणा जिला अध्यक्ष, सुधीर सैनी, प्रवेश लोधी, राजकुमार गिरी प्रदेश सचिव, लक्ष्मी नारायण शर्मा, तेजवीर सिंह लोधी, महेंद्र फौजी, दानवीर प्रधान, प्रीति चौधरी, मनीष लोधी, अजय लोधी, पवन चौधरी, नरेश सिसोदिया, सरोज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times