स्याना। सोमवार को स्याना बार एसोसिएशन सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज चैयरमैन ने शपथ ग्रहण कराई। राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज चैयरमैन शिवकिशोर गौड़ ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता हैं। उन्होंने बार व बैंच के मध्य समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता युवा अधिवक्ताओं का वाद निस्तारण में मार्गदर्शन करें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष जमील खां, सचिव अजीत कुमार सिरोही, सहसचिव नीरज कुमार रावल व कोषाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने अधिवक्ता हित में कार्य करने की बात कही। इस दौरान एल्डर कमेटी चेयरमैन खेमराज त्यागी, वेदव्यास शर्मा, नैन सिंह, भूदेव सिंह व पंकज त्यागी सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times