खबर पल पल की

April 30, 2025 8:17 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 8:17 pm

श्रीराम सेवा समिति ने समाज सुधार के लिए उठाया बड़ा कदम, कुरीतियों को मिटाने का लिया संकल्प

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुगरासी। यूपी के जिला बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में 19 जनवरी को आयोजित मासिक बैठक में सामाजिक उत्थान और सुधार के प्रति समर्पित श्रीराम सेवा समिति ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया है। समिति की आयोजित बैठक में आगामी बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा और प्रसाद वितरण सहित इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक का आयोजन जलालपुर रोड स्थित योगेश चौहान के आवास पर किया गया। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी ने कहा कि संस्था समाज में फैली कुप्रथाओं, अशिक्षा, दहेज प्रथा, नशाखोरी और बाल विवाह जैसी समस्याओं को समाप्त करने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके तहत गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस पहल में समिति के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी का संकल्प लिया है। आगामी दिनों में स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा जागरूकता अभियान और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज को एक नई दिशा दी जा सके।

समिति के सचिव मुंशी रमेश चन्द लोधी ने कहा कि आने वाले महीनों में विभिन्न संगठनों और सरकारी संस्थाओं के सहयोग से अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता झम्मन सिंह ने कहा कि समाज में एकता, सद्भावना तथा नैतिक मूल्यों के लिए कार्य करना चाहिए। समिति ने पूर्व में भी समाज में एकजुटता और उसे आगे बढ़ाने का कार्य किया किया है। इस सराहनीय पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है और लोग बड़ी संख्या में समिति से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। श्रीराम सेवा समिति का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और एक सशक्त एवं जागरूक समाज का निर्माण करना है।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी, समिति सचिव मुंशी रमेश चंद लोधी, समिति कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह चौहान, एडवोकेट झम्मन सिंह, अशोक अग्रवाल, पीतम सिंह चौहान, जगदीश राणा, योगेश चौहान, मुरारी लाल, राजेश सोनी, प्रभाष चौहान, जयपाल सिंह आदि रहे।

Abhishek Agarwal
Author: Abhishek Agarwal

Reporter

3
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!