कासगंज। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मां की डांट से नाराज होकर लापता हुए 14 वर्षीय किशोर को मात्र 24 घंटे के अंदर तलाश कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने ऑपरेशन टीम का आभार जताया है।
सोरों कोतवाली क्षेत्र के निवासी योगमार्ग लहरा रोड निवासी शंकर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा दीपक यादव 17 जनवरी की शाम को लापता हो गया है। उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोरों कोतवाल ने मामले में मुकदमा दर्ज कर इसकी जिम्मेदारी एसपी अंकिता शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान टीम को सौंपी। ऑपरेशन मुस्कान की टीम ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि दीपक की मां ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था। डांट से डरकर दीपक अपनी ननिहाल चला गया था। परिजनों ने ऑपरेशन मुस्कान की टीम की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर