स्याना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने अपने पति व ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट करने व पति द्वारा तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता का आरोप हैं कि उसकी शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व जनता कॉलोनी थाना वेलकम जाफराबाद दिल्ली निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। पति व ससुरालीजन उससे अतिरिक्त दहेज में कार की मांग को लेकर मारपीट करते थे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर 29 जुलाई 2024 को ससुरालीजनों ने एक राय होकर पीड़िता के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की व पति ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए तीन तलाक देते हुए मायके में छोड़कर भाग गए। पीड़िता का आरोप है कि दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने तथा देवर द्वारा बुरी नियत रखने की शिकायत पर तीन तलाक दिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित आठ लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times