स्याना। नगर में रोडवेज बस व प्राइवेट बसों के निर्धारित स्थान पर नहीं रुकने के कारण नगरवासियों को जाम से जूझना पड़ रहा है। नगर में बाबूजी कल्याण सिंह पार्क के आगे नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए बस स्टैंड पर भी बस चालकों की मनमानी से बस नहीं रुकती हैं जिससे नगर के बुगरासी चौराहे पर बस रुकने से जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर में सबसे बड़ी समस्या स्थाई पार्किंग व बसों का निर्धारित बस स्टैंड पर नहीं रुकने की हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए करीब चार वर्ष पूर्व नगर के स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बाबूजी कल्याण सिंह पार्क के आगे बस स्टैंड प्रतीक्षालय नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनवाया गया था लेकिन बस यूनियनों व बस चालकों की मनमानी से बस प्रतीक्षालय पर नहीं रुकती हैं जिससे नगर के बुगरासी चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति तो बनी ही रहती है जबकि यात्रियों को सड़क पर खड़े होकर बस का इन्तजार करना पड़ता है। बसों के निर्धारित जगह नहीं रुकने से व नगर में कोई स्थाई पार्किंग नहीं होने से मुख्य मार्गो से लेकर नगर के बाज़ारो में रोजाना लोगो को भीषण जाम से दो चार होना पड़ रहा हैं। कॉलेज, स्कूल व कार्यालय खुलने के समय पर समस्या और अधिक जटिल हो जाती हैं। जिस कारण स्कूली छात्र छात्राओं व नौकरी पेशा व्यक्तियों को सर्दी व गर्मी में जाम में घंटो फंसे रहने को मजबूर होना पड़ता हैं। नगर में पार्किंग की स्थाई व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहनों को बाज़ारो में दुकानों के बाहर, तहसील गेट के बाहर व बैंक शाखाओं के बाहर अवैध रूप से पार्किंग बना कर खड़ा कर जाते हैं। हिंदुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री व डीएम बुलंदशहर को पत्र भेजकर नगर में रोडवेज बस स्टैंड व बसों को निर्धारित स्थान पर रोकने की मांग की गई है।
नगर में बाबूजी कल्याण सिंह पार्क के सामने निर्धारित बस स्टैंड पर बस नहीं रुकती हैं जिससे नगर के बुगरासी चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
संजय क्षोत्रिय पूर्व सभासद
नगर में स्थाई पार्किंग नहीं होने की वजह से जाम से जूझना पड़ता है।
वत्सल रस्तौगी व्यापारी


Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times