स्याना। रविवार को हिंदजन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने कहा कि प्रत्येक वाहन चालक को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। कोहरे के मौसम में वाहन सामान्य गति से चलाना चाहिए व वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक है। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात से जुड़े नियमों का पालन करने का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान डॉ संजय क्षोत्रिय, अनिल बाल्मीकि, राहुल कुमार, रजनीश व नरेश आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times