–मौके से 52 ताश के पत्तो की गड्डी के अलावा 7820 नकदी बरामद
–पुलिस ने संबंधित धाराओं में पाबंद कर किया न्यायालय में पेश
कासगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे जुआ सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर ढोलना थाना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार कर मौके से 52 ताश के पत्तो की गड्डी के अलावा 7820 रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने पूछतांछ के बाद सभी जुआरियों को न्यायालय में पेश किया है। जहां से आग्रिम कार्रवाई हुई है।
ढोलना थाना इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि इखोना गांव में जुआ चल रहा है। जुआ में हजारों रुपए की जीत हार की बाजी लगाई जा रही है। उन्होंने टीम के साथ बताए स्थान पर जाकर देखा लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 7820 रुपए की नकदी के अलावा 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए है। वही अन्य जुआरी मौके का फायदा उठाकर भगाने में सफल रहे। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी जुआरियों को पूछतांछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनके खिलाफ आग्रिम कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा जुआ खेलते पकडे गए जुआरियों में रामबाबू पुत्र रामप्रसाद, जगदीश पांडेय पुत्र वीरीसिंह, राजेश पुत्र नेत्रपाल सिंह, संजू पुत्र तिरमल सिंह, कुलदीप पुत्र चंद्रपाल, गजेंद्र सिंह पुत्र महीपाल सिंह, अनिल कुमार पुत्र रुस्तम सिंह निवासी इखोना थाना ढोलना को गिरफ्तार किया गया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर