स्याना। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की तहसील स्याना में शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन चुनाव 2025 में नामांकन वापसी की प्रक्रिया हुई। एल्डर कमेटी चेयरमैन खेमराज त्यागी ने बताया कि नामांकन जांच प्रकिया के बाद अध्यक्ष पद हेतू राजेंद्र सिंह व प्रदीप कुमार और सचिव पद हेतू अजीत कुमार सिरोही व अरुण प्रताप राघव मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद पर जमील खान व रामकुमार वर्मा, सहसचिव पद पर रोहताश कुमार व नीरज कुमार रावल तथा कोषाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार के नाम वापिस लेने पर दुष्यंत कुमार शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। 10 जनवरी को मतदान के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इस दौरान एल्डर कमेटी सदस्य नैन सिंह, भूदेव सिंह व वेदव्यास शर्मा आदि मौजूद रहें।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times