स्याना। बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से एक मोबाइल, दो साड़ी, 462 रूपये की नगदी व एक डीवीआर बरामद किया है। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला नंदपुरी निवासी सुनीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीते तीन दिसंबर को पीड़ित व पीड़ित का परिवार घर पर नहीं था। अज्ञात चोरों ने प्रार्थी के घर में रह रहे किरायेदार व प्रार्थी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित हजारों रुपए की नकदी व सामान चोरी कर लिए। वहीं, नगर के मैन बाजार सब्जी मंडी निवासी अरविंद रस्तौगी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीते 15 दिसंबर को पीड़ित अपनी दुकान बंद कर अपने परिवार सहित किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। 17 दिसंबर की सुबह आकर देखा तो अज्ञात चोर उसकी दुकान से हजारों रुपए की नकदी और डीवीआर चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के थल तिराहे से नगर के मौहल्ला नंदपुरी निवासी प्रशांत व मौहल्ला चौधरियान निवासी जुनैद को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपियों से एक मोबाइल, दो साड़ी, 462 रूपये की नगदी सहित एक डीवीआर बरामद कर जेल भेजा गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times