बुलंदशहर। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 31 दिसंबर को गांव इलना थाना औरंगाबाद निवासी पीड़ित यतिपाल द्वारा थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गई थी कि उसके पुत्र विनोद की पत्नी द्वारा अपने प्रेमी नेमपाल व उसके साथी शाहिद के साथ मिलकर मेरे पुत्र विनोद की हत्या कर दी गई है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर बीएनएस की धारा 103(1),61(2),238 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
बुधवार की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता अन्जू को स्याना अड्डे पर शिकारपुर रोड से तथा अभियुक्त नेमपाल व शाहिद को ज्ञानलोक कॉलोनी में अभियुक्त शाहिद के घर से आलाकत्ल गमछे सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- अन्जू पत्नी विनोद कुमार निवासी ग्राम ईलना थाना औरंगाबाद नजपद बुलन्दशहर
2- नेमपाल पुत्र करन सिंह निवासी देवीपुरा-1 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर
3- शाहिद पुत्र साबिर निवासी आवास विकास नई टंकी के पास नये फ्लैट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर (हाल किरायेदार ज्ञानलोक कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी-
1- एक गमछा आलाकत्ल
2- एक मोबाइल फोन (मृतक विनोद का)
घटना का विवरण
अभियुक्ता अन्जू के अभियुक्त नेमपाल से सम्बन्ध थे। जिसकी जानकारी अन्जू के पति मृतक विनोद को हो गई थी और उसने अन्जू के साथ मारपीट की थी। नेमपाल से बात करने से मना कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर अभियुक्ता अन्जू ने अपने प्रेमी नेमपाल व उसके साथी शाहिद के साथ मिलकर विनोद को मारने की योजना बनाई कि जब विनोद दुकान का सामान लेने बुलन्दशहर आयेगा तो उसकी हत्या कर देंगे। दिनांक 29-12-2024 को नेमपाल व शाहिद ने विनोद को पहले शराब पिलाई तथा नशा होने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times