कासगंज। कोतवाली कासगंज क्षेत्र के बिलराम गेट पर एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एटा जनपद के थाना मारहरा क्षेत्र के खखरई गाँव निवासी राजीव का बेटा प्रवीण बाइक से जा रहा था। तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट पर वी मार्ट शोरूम के समीप अज्ञात वाहन ने प्रवीण की बाइक में टक्कर मार दी। घायल प्रवीण को इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जंहा, चिकित्सकों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक प्रवीण के फूफा भगवान सिंह ने बताया कि प्रवीण नदरई गेट केनरा बैंक वाली गली में स्थित सिनार्को लेब में कार्य करता था। प्रवीन घर से लैब में ड्यूटी करके के लिए जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया।
सदर कोतवाली थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर