ऊंचागांव। जनपद बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के कस्बा अमरगढ़ स्थित लोधी पंचायत भवन में दूसरे दिन सोमवार कोे श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कथा वाचक पंकज कृष्ण महाराज ने सावन अवतार कथा का गुणगान किया। जिसको श्रद्धालुओं ने बडे घ्यान पूर्वक सुना।
कथा वाचक ने कथा में कहा कि धार्मिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव को सावन माह काफी प्रिय है। क्योंकि दक्ष की पुत्री माता सती ने अपने जीवन को त्याग कर कई वर्षों तक शापित जीवन जिया। इसके बाद वह हिमालयराज के घर में पुत्री के अवतार में जन्म लिया। जहां, उनका नाम पार्वती रखा गया। माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने का दृढ़ निश्चय लिया। ऐसे में मां पार्वती ने कठोर तपस्या की, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनके विवाह करने का प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद सावन माह में ही शिव जी का विवाह माता पार्वती से हुआ था।
सावन मास में भगवान शिव अपने ससुराल आए थे, जहां पर उनका अभिषेक करके धूमधाम से स्वागत किया गया था। इस वजह से भी सावन माह में अभिषेक का महत्व है। आयोजक ने बताया कि 27 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा और 28 दिसंबर को भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। इस दौरान रामकुमार डॉक्टर चंदकिरण, भूपेंद्र सिंह, उमेश, वेद प्रकाश, डा रवि कुमार रहे।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina
1 thought on “सावन अवतार कथा सुनने को उमड़े श्रद्धालु”
🙏