स्याना। यूपी के जिला बुलंदशहर के तहसील स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव धनियावली निवासी युवक का सोमवार की शाम शव निकटवर्ती गांव हाजीपुर के खेत में पड़ा मिला है। युवक पांच दिन से लापता था। पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली थी। लेकिन युवक की खोजबीन के लिए खास प्रयास नहीं किया था। शव की हालत देख प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
परिजनों के मुताबिक कोतवाली स्याना क्षेत्र के गांव धनियावली निवासी युवक आनंद (34 वर्ष) को पांच दिन पूर्व गांव हाजीपुर निवासी दो युवक घर से बुलाकर ले गए थे। 21 दिसंबर को तहरीर देने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी। हालांकि पुलिस की खोजबीन को परिजन शिथिल मान रहे थे। यही कारण है कि रविवार 22 दिसंबर को ग्रामीणों ने स्याना-बुगरासी रोड पर जाम लगाने का भी प्रयास किया था। हालांकि पुलिस ने जल्द युवक की खोज का आश्वासन दिया और जाम नहीं लग पाया था। अब सोमवार 23 दिसंबर को आनंद का शव गांव हाजीपुर के जंगल में गन्ने के खेत में मिला। युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया व शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शव की हालत को देख मामला प्रथम दृष्ट्या हत्या का प्रतीत हो रहा है। चेहरा बुरी तरह से घायल था।
परिजनों के मुताबिक आनंद की हत्या की गई है। उनके मुताबिक पुलिस ने युवक की तलाश में देरी लगाई, इसलिए ऐसा हुआ।
सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा भी जांच की जा रही है। प्रत्येक बिंदु को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times