खानपुर। कस्बे में बिजली विभाग द्वारा बदली जा रही लाइन में ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई है। ठेकेदार ने नया पोल लगाने की जगह टेलीफोन की लाइन वाले पोल पर ही बिजली की मैन लाइन डाल दी। टेलीफोन लाइन पोल छोटा व कमजोर होने की वजह से स्थानीय लोगो को खतरा लग रहा है।
बिजली विभाग की कस्बे के मुख्य बाजार में लाइन बदलने का काम चल रहा है। किला गेट के पास ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए नया पोल लगाने के स्थान पर पुराने व जर्ज़र टेलीफोन लाइन के पोल पर मैन लाइन को टांग दिया। स्थानीय लोगो का कहना है पोल काफी पुराना व जर्ज़र है ठेकेदार को जिस पर लाइन डालने के लिए मना किया था। लेकिन ठेकेदार ने मनमानी की। व्यापारियों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत कर बिजली पोल पर लाइन डलवाने की मांग की है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “ठेकेदार ने टेलीफोन लाइन के पोल पर लगा दी बिजली की लाइन”
खतरा