कासगंज। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में प्रभारी यातायात कासगंज द्वारा जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, एचएसआरपी व ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के सम्बन्ध में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 97 वाहनों के चालान किए गए तथा सोरों रोड एवं अमापुर रोड एवं मिरहंची रोड मोहनपुरा रोड पर अनाधिकृत रूप से 63 टेंपो पर लगाए पायदान को कटवाया गया ताकि सवारियों को पायदान पर खड़ा करके यात्रा ना कराए। ऑटो चालकों को एकत्रित कर जागरूक किया गया कि सवारी को खड़ा करके ऑटो पर ना चलाएं यदि चलते हुए पाए गए तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर
1 thought on “कासगंज में पुलिस ने ओवरलोड 63 टैम्पो के कटवाए पायदान, 97 वाहनों के किए चालान”
👍