अहार/ऊंचागांव। यूपी के जिला बुलंदशहर के थाना अहार क्षेत्र के गांव पौटा बादशाहपुर निवासी 24 वर्षीय अतुल शर्मा पुत्र चंद्रभान शर्मा की सन् 2023 में रेलवे मेरठ में नियुक्ति हुई थी। वह 19 दिसंबर बृहस्पतिवार को रेलवे ट्रैक की जांच करते हुए देवबंद के करीब पहुँच गया था। उसी दौरान ट्रैक पर तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर देवबंद रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसकी पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन काफी समय तक मृतक की पहचान नहीं होने पर तलाशी के दौरान उसकी जेब से पहचान पत्र मिला। उसके आधार पर थाना अहार पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। गांव में घटना की सूचना आग तरह फैल गई। और गांव में मातम छा गया। पुलिस की सूचना पर परिजनों व ग्रामीण देवबंद के लिए शाम को रवाना हो गए हैं।
अतुल के पिता चंद्रभान शर्मा की मौत 15 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। जिसके बाद अतुल, योगिता लवी की मां हैमलता देवी ने महनत मजदूरी कर पालन पोषण किया कर रही थी। 2023 में बेटे की नौकरी लगने के बाद वह अपनी बेटियों की शादी बड़ी धूमधाम के साथ करने का सपना संजोए हुई थी। अतुल की मौत से मां के अरमानों पर पानी फिर गया है। घटना से क्षेत्र भर में शोक की लहर है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina
1 thought on “रेलवे कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत”
अत्यंत कष्टदायी